इस लेख को सुनें
|
कार्यक्रम : दिल दियां गल्लां
समय : प्रातः 11:00 बजे
कार्यक्रम संचालक : आर. जे. माही
प्रसारण मोड : दैनिक
दिल दियां गल्लां एक पंजाबी कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को आप रेडियो ग्रामोदय 90.4 एफएम पर प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक आर. जे. माही के साथ सुन सकते हैं। इस कार्यक्रम में आर. जे. माही ऐसे विषयों पर बात करती हैं जो आपके दिल से जुड़े होते हैं। आर. जे. माही आपके साथ करती हैं बातें जो आपको हँसाती हैं, गुदगुदाती हैं और अच्छी यादों में ले जाती हैं। कार्यक्रम में आपको बहुत ही प्यारे पंजाबी गाने भी सुनने को मिलते हैं। इस कार्यक्रम में आप भी अपनी फरमाइश भेज सकते हैं ।
कार्यक्रम मैं अपनी फरमाइश या अपना कोई भी सुझाव आदि भेजने के लिए आप हमें कॉल कर सकते हैं। आप हमें व्हाट्सएप कर सकते हैं । हमारा नंबर है 8816904904