ग्रामोदय पुस्तकालय प्रकल्प के माध्यम से युवाओं को अध्ययन में सहायता देने का प्रयास किया जाता है । संस्था का प्रयास है कि ग्रामोदय पुस्तकालय विभिन्न सरकारी व प्राइवेट क्षेत्र की संस्थाओं के साथ मिलकर शिक्षा व रोजगार के मार्गदर्शक केंद्र के रुप में कार्य करे। घर में रखी अनप्रयुक्त पुस्तकें पुस्तकालय में देकर अन्य विद्यार्थियों की सहायता करें। प्रतिदिन कुछ समय पुस्तकालय के प्रबन्ध की दृष्टि से भी अपेक्षित है। अगर आप कोचिंग सेंटर या विद्यालय आदि चलातें हैं तो संस्था के साथ मिलकर पुस्तकालय भी खोल सकते हैं। छात्र/छात्राओं के लाभार्थ इस प्रकार के शैक्षिक व रोजगार परक केंद्र के निमार्ण में आपका सहयोग आवश्यक है।
Give details toDONATE BOOKS पुस्तकालय में पुस्तकें देने हेतु
Donate Books
Request to OPEN LIBRARY पुस्तकालय खोलने हेतु अनुरोध
OPEN LIBARARY
Click to be VOLUNTER पुस्तकालय में स्वेच्छिक समय देने हेतु