मेरी सखी
कार्यक्रम : मेरी सखी
समय : बाद दोपहर 03:00 बजे
कार्यक्रम संचालक : आर. जे. सरगम
प्रसारण मोड : सोमवार से शुक्रवार
मेरी सखी महिलाओं से जुड़ा एक कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को आप रेडियो ग्रामोदय 90.4 एफएम पर प्रतिदिन बाद दोपहर 03:00 बजे से 04:00 बजे तक आर. जे. सरगम के साथ सुन सकते हैं। इस कार्यक्रम में आर. जे. सरगम आपकी जिन्दगी से जुड़े विभिन्न विषयों पर बात करती हैं । आर. जे. सरगम इस कार्यक्रम के माध्यम से आपकी रोजमर्रा की जिन्दगी को आसान बनाने वाली या आप के लिए बेहद जरूरी विषयों से जुड़ी टिप्स आपके साथ साझा करती हैं। कार्यक्रम में आपको बहुत ही प्यारे हिंदी, हरियाणवी गाने भी सुनने को मिलते हैं। इस कार्यक्रम में आप भी अपनी फरमाइश भेज सकते हैं ।
कार्यक्रम में अपनी फरमाइश, सुझाव आदि भेजने के लिए या हमसे जुड़ने के लिए आप हमें काल या व्हाट्सएप कर सकते हैं ।
हमारा नंबर है 8816904904