इस लेख को सुनें
|
कार्यक्रम : अफसाना तराना
समय : दोपहर 1:00 बजे
कार्यक्रम संचालक : आर. जे. हनी
प्रसारण मोड : दैनिक
अफसाना तराना, रेडियो ग्रामोदय 90.4 एफएम पर प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे प्रसारित होने वाला कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में आप आर. जे. हनी द्वारा विभिन्न अफ़साने सुनते हैं। आर. जे. हनी अपनी शानदार आवाज में सुनाते हैं ऐसे अफसाने किस्से कहानी जो आपके जीवन को आपकी सोच को आपके व्यवहार को एक दिशा देने की क्षमता रखते हैं ।साथ ही साथ आप सुनते हैं प्यारे प्यारे तराने। इस कार्यक्रम में आप भी अपनी फरमाइश भेज सकते हैं ।
कार्यक्रम मैं अपनी फरमाइश या अपना कोई भी सुझाव आदि भेजने के लिए आप हमें कॉल कर सकते हैं। आप हमें व्हाट्सएप कर सकते हैं । हमारा नंबर है 8816904904